हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में पूर्व सैनिक ने महिला को मारी गोली, खुद को भी गोली मारकर की आत्महत्या

रोहतक में पूर्व सैनिक ने महिला को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर (Ex-serviceman shot woman in Rohtak) ली. घायल महिला को पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है. हैरत की बात यह है कि घायल महिला ने ही पुलिस हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी.

Ex serviceman shot woman in Rohtak
Ex serviceman shot woman in Rohtak

By

Published : Nov 13, 2022, 8:01 PM IST

रोहतक: शहर की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक पूर्व सैनिक ने महिला को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर (Ex-serviceman shot woman in Rohtak) ली. हैरानी की बात यह है कि गोली लगने के बाद महिला ने ही पुलिस हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर घटना की सूचना दी. महिला को इलाज के लिए पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया है. पुलिस और एसएफएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

दरअसल, रविवार सुबह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से नरेश नाम की महिला ने पुलिस हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि उसके घर पर फायरिंग हुई है. उसे दो गोलियां लगी हैं और गोली मारने वाले कुलदीप ने खुदकुशी कर (firing in rohtak) ली है. आईएमटी पुलिस स्टेशन की टीम जब मौके पर पहुंची तो एक मकान में पूर्व फौजी कुलदीप का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. जबकि कॉल करने वाली महिला नरेश घायल अवस्था में थी. पुलिस टीम को मृतक के पास में ही रिवाल्वर पड़ा हुआ मिला. नरेश को इलाज के लिए पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया है.

यह भी पढ़ें-पलवल में दहेज हत्या: 5 लाख रुपये और कार नहीं देने पर महिला को उतारा मौत के घाट

पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतक कुलदीप झज्जर जिला के दोहड़ गांव का रहने वाला था. वह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एक मकान में रह रहा था. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पूर्व फौजी ने महिला को किस कारण गोली मारी और गोली मारकर खुदकुशी क्यों कर (Ex serviceman commits suicide in Rohtak) ली. आईएमटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ कैलाश चंद्र ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल घायल होने की वजह से महिला का बयान नहीं (Rohtak Crime News) हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details