हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्राइवेट सेक्टर में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार देने के लिए सरकार कटिबद्ध: अनूप धानक - Employment Minister Anoop Dhanak

रोजगार मंत्री हरियाणा सरकार अनूप धानक ने रोहतक में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार राज्य के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार देने के लिए कटिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार के साधन बढ़ाने पर काम चल रहा है.

Employment Minister Anoop Dhanak in rohtak
प्राइवेट सेक्टर में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार देने के लिए सरकार कटिबद्ध: अनूप धानक

By

Published : Dec 15, 2019, 6:44 PM IST

रोहतक:प्राइवेट कंपनियों में 75 प्रतिशत रोजगार हरियाणा के युवाओं को दिलाने के लिए जेजेपी कटिबद्ध है और इसी के मद्देनजर लेबर बोर्ड की बैठक भी ली गई है. उक्त बातें हरियाणा के रोजगार मंत्री अनूप धानक ने रोहतक में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में की.

जेजेपी और भाजपा के घोषणा पत्र में समान वादे किए गए हैं: धानक
हरियाणा के रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी के घोषणापत्र में एक समान वायदे किए गए हैं इसलिए इसे लागू करने में सरकार को कोई दिक्कत नहीं आएगी.

प्राइवेट सेक्टर में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार देने के लिए सरकार कटिबद्ध: अनूप धानक
उन्होंने कहा कि जेजेपी और बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र के वायदे लगभग समान हैं. जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम दोनों पार्टियों ने हरियाणा प्रदेश के लिए बनाया है, उसमें किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आएंगी.

इसे भी पढ़ें: धानक समाज ने किया सम्मान समारोह का आयोजन, जेजेपी ने सहयोग के लिए की 5 लाख की घोषणा

उन्होंने कहा कि जो वायदे समान नहीं है, उन पर भी बैठ कर जल्द ही सहमति कर ली जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बेरोजगारी बेरोजगारी चिल्लाते रहते हैं, लेकिन जेजेपी और बीजेपी की सरकार प्रदेश में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए जुटी हुई है. जल्द ही युवाओं के रोजगार के लिए नए संसाधन भी प्रदेश में उपलब्ध कराए जाएंगे.

विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने क्या किया था वायदा?
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के अंदर प्राइवेट कंपनियों में हरियामा के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया गया था. फिलहाल हरियाणा में जेजेपी विधायक अनूप धानक को रोजगार मंत्री बनाया गया है. उनका कहना है कि इस दिशा की ओर उन्होंने कदम बढ़ा दिए हैं. वायदे को पूरा करने के लिए लेबर बोर्ड के साथ बैठक भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details