रोहतक: ईटीवी भारत हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर ग्राउंड जीरो पर लगातार कवरेज कर रहा है. इसी कड़ी में हम पहुंचे हैं रोहतक के कर्मचारियों के बीच. रोहतक में नौकरी पेशा करने वाले लोगों की भी काफी तादात है. ऐसे में नतीजों का रूप तैयार होने में इन कर्मचारियों का भी काफी अहम रोल होता है.
रोहतक के कर्मचारियों ने इन मुद्दों पर सांसद चुनने का मन बनाया है! देखिए खास रिपोर्ट - employees
रोजगार की गारंटी और भविष्य की सुरक्षा के लिए कर्मचारी वर्ग को सरकारी योजनाओं से काफी उम्मीदें होती हैं. ऐसे में इस वर्ग को काफी सोच समझकर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करना चाहिए. हमारी टीम ने ग्राउंड जीरो पर इस वर्ग के लोगों से बातचीत की और जानने की कोशिश की, कि आखिर इन लोगों के अपने कौन से मुद्दे हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर रोहतक के कर्मचारियों के बीच ईटीवी भारत हरियाणा
दिहाड़ी मजदूर, छोटे दुकानदार, सरकारी और प्राइवेट कर्मचारी भी इस चुनाव में अपने मुद्दों पर सरकार चुनने वाले हैं. रोजगार की गारंटी और भविष्य की सुरक्षा के लिए इस वर्ग को सरकारी योजनाओं से काफी उम्मीदें होती हैं. ऐसे में इस वर्ग को काफी सोच समझकर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करना चाहिए. हमारी टीम ने ग्राउंड जीरो पर इस वर्ग के लोगों से बातचीत की और जानने की कोशिश की, कि आखिर इन लोगों के अपने कौन से मुद्दे हैं. देखिए खास रिपोर्ट 'हरियाणा बोल्या'-