हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भैंसों के तबेले में सो रहे बुजुर्ग की हत्या, CCTV में कैद हुआ संदिग्ध - रोहतक में घरोठि गांव

रोहतक में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. देर रात भैंसों के तबेले में सो रहे बुजुर्ग के सिर में रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई. देर रात का एक सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ लगा है.

Elderly murdered in Rohtak
Elderly murdered in Rohtak

By

Published : Mar 11, 2023, 7:29 PM IST

भैंसों के तबेले में सो रहे बुजुर्ग की हत्या, CCTV में कैद हुआ संदिग्ध

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में घरोठि गांव में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. बुजुर्ग के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसका मर्डर किया गया है. पुलिस और FSL टीम ने शव की जांच की. देर रात का एक सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ लगा है. जिसमें संदिग्ध व्यक्ति कैद हुआ है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है, कि बुजुर्ग भैंसों के तबेले में सोते थे. सुबह मृतक की पत्नी भैंसों के तबेले में गई तो पता चला कि उसकी हत्या की गई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी में कैद हुआ है. लेकिन आरोपी जो भी होगा उसे पुलिस जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी.

रोहतक जिले के घरोठि गांव में लाखन माजरा थाना पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी, कि एक 65 साल के बुजुर्ग के सिर में रोड मारकर हत्या कर दी.
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और FSL की टीम को भी बुलाया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि बुजुर्ग सुरजीत हर रोज की तरह देर रात भी अपने भैंसों के तबेले में सोया हुआ था. मृतक की पत्नी सुबह जब तबेले में गई तो देखा कि सुरजीत खून से लथपथ हालत में पड़ा था. जिसके बाद ये जानकारी आस पास के लोगों को दी गई. तो लोग भी वहां पर एकत्र हुए और पुलिस को तुरंत मामले की सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें:इंसानियत शर्मसार! यमुनानगर में झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, महज 3 घंटे पहले हुआ जन्म

वहीं सूचना पाकर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची एएसपी कृष्ण लोहचाब ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना मिली थी. एसपी कृष्ण लोचन ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक संदिग्ध दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही पूरे मामले की जांच कर खुलासा सच का पता लगाया जाएगा.गौरतलब है कि सीसीटीवी में एक युवक हाथ में खून से सना लोहे का रॉड नुमाइंदा ले जाते हुए दिखाई दे रहा है

ये भी पढ़ें:सोनीपत में युवक की हत्या, शव पर मिले नुकीले हथियार के निशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details