रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में घरोठि गांव में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. बुजुर्ग के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसका मर्डर किया गया है. पुलिस और FSL टीम ने शव की जांच की. देर रात का एक सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ लगा है. जिसमें संदिग्ध व्यक्ति कैद हुआ है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है, कि बुजुर्ग भैंसों के तबेले में सोते थे. सुबह मृतक की पत्नी भैंसों के तबेले में गई तो पता चला कि उसकी हत्या की गई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी में कैद हुआ है. लेकिन आरोपी जो भी होगा उसे पुलिस जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी.
रोहतक जिले के घरोठि गांव में लाखन माजरा थाना पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी, कि एक 65 साल के बुजुर्ग के सिर में रोड मारकर हत्या कर दी.
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और FSL की टीम को भी बुलाया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि बुजुर्ग सुरजीत हर रोज की तरह देर रात भी अपने भैंसों के तबेले में सोया हुआ था. मृतक की पत्नी सुबह जब तबेले में गई तो देखा कि सुरजीत खून से लथपथ हालत में पड़ा था. जिसके बाद ये जानकारी आस पास के लोगों को दी गई. तो लोग भी वहां पर एकत्र हुए और पुलिस को तुरंत मामले की सूचना दी गई.