रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक के गांव घरौठी में देर रात सो रहे बुजुर्ग के सिर पर वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. इस वारदात का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर कर दिया. वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है. रविवार को आरोपी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक कृष्ण कुमार लोहचब ने जानकारी दी है कि 11 मार्च 2023 को सुबह के समय पुलिस को जानकारी मिली थी की गांव घरौठी में एक व्यक्ति की हत्या की गई है. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और शुरू कर दी थी. मृत व्यक्ति की पहचान की गई जिसमें पता चला है कि मृतक का नाम सुरजीत था और वो चतर निवासी गांव घरौठी का रहने वाला था. सिर पर गहरी चोट होने के कारण सुरजीत की मौत हो गई थी. मृतक के बेटे रामबीर ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी. जिसके बाद थाना लाखन माजरा में धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया.