रोहतक:जिले के मायाना गांव के रहने वाले विश्व के नंबर वन मुक्केबाज अमित पंघाल इन दिनों खेती में लगे हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बोरे में गेहूं की भराई करते एक फोटो डाली है. जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीं अमित पंघाल के इस फोटो को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी ट्वीट किया है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि खेतों में पिता का हाथ बटाता है, खेलों में देश की शान बढ़ाता है. देश की रक्षा में जान गंवाता है, किसान का बेटा फर्ज निभाता है. बॉक्सर अमित पंघाल जैसे युवाओं से बना है मेरा हरियाणा.