रोहतक:राजनीति भी कैसी चीज है? जिस नेता की शान में कभी कसीदे पढ़ते थे, आज उसी नेता पर कटाक्ष करने से नहीं चूकते. हम बात कर रहे हैं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की, जो आज रोहतक जिले के खरावड़ गांव में पहुंचे थे. जब उनसे अरविंद केजरीवाल को लेकर सवाल किया गया, तो दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केवल मोहल्ला क्लीनिक बनाने से दिल्ली का विकास नहीं हो सकता.
प्राइमरी एजुकेशन के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल को हायर एजुकेशन में भी काम करना चाहिए था. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि पिछले 5 साल में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के विकास में केवल बाधा बने हैं. अगर कुछ समय पहले की बात करें, तो जींद उपचुनाव में दुष्यंत चौटाला अरविंद केजरीवाल की शान में कसीदे पढ़ते हुए दिखाई दिए थे.
सरकार के 100 दिन पूरे
वहीं दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा और बोले कि 5 साल में विपक्ष में रहने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा परेशान दिखाई दे रहे हैं. इसी वजह से उनको सरकार का स्थायित्व नहीं दिखाई देता. 100 दिन की सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं और आम जनता के लिए मूलभूत सुविधाएं किस तरह से दी जाए, इस पर योजनाएं बनाई जा रही हैं.