रोहतक: 55 सालों से चंडीगढ़ के मसले पर हरियाणा और पंजाब के हक को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंजाब सरकार को खुला ऑफर दे दिया है. दुष्यंत के अनुसार पंजाब सरकार चंडीगढ़ पर अपना अधिकार छोड़े तो हरियाणा भी मामले में विचार करने को तैयार होगा. उप मुख्यमंत्री का कहना है कि अकेले हरियाणा के हक छोड़ने से कोई फायदा नही होगा.
चंडीगढ़ पर डिप्टी सीएम ने दिया पंजाब को ऑफर
अब पंजाब सरकार पहले हाई कोर्ट और चंडीगढ़ राजधानी छोड़ता है तो हरियाणा भी गंभीरता से विचार करने को तैयार है. दुष्यंत के अनुसार पंजाब और हरियाणा को अलग-अलग राजधानी बना लेनी चाहिए. दुष्यंत चौटाला ने कहा चंडीगढ़ को दोनों प्रदेश चाहे तो मिलकर दिल्ली जैसा राज्य बना सकते है. दुष्यंत चौटाला आज हरियाणा दिवस के मौके पर रोहतक आए हुए थे.
'दोनों राज्यों को छोड़ना होगा अपना दावा'
बता दें कि हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंजाब सरकार को खुला ऑफर दे दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर पंजाब सरकार चाहे तो हम चंडीगढ़ को दिल्ली जैसा केंद्र शासित प्रदेश बना सकते हैं. बशर्ते पंजाब को पहले चंडीगढ़ और हाई कोर्ट को लेकर अपना हक छोड़ना पड़ेगा. अगर पंजाब सरकार ऐसा करती है तो हरियाणा भी इस मसले पर गंभीरता से विचार करने के लिए तैयार है.