रोहतक:जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला मंगलवार को महम विधानसभा का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सरकार पर किलोमीटर स्कीम के तहत घोटाला करने का भी आरोप लगाया.
'मनोहर सरकार में हुए बड़े घोटाले, धीरे-धीरे उठ रहा है घोटालों से पर्दा' - Haryana News
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जितने घोटाले खट्टर सरकार के कार्यकाल में हुए वो सबके सामने हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तो खुद माना है कि उनके कार्यकाल के दौरान किलोमीटर स्कीम के तहत बड़ा घोटाला हुआ है.
दुष्यंत चौटाला, जेजेपी नेता
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जितने घोटाले खट्टर सरकार के कार्यकाल में हुए वो सबके सामने हैं. धीरे-धीरे घोटालों से पर्दा उठ रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तो खुद माना है कि उनके कार्यकाल के दौरान किलोमीटर स्कीम के तहत बड़ा घोटाला हुआ है.
उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग के मामले में कोर्ट ने मनीष ग्रोवर पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. ऐसे में साफ है कि ये सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है.