रोहतक: हरियाणा में ओलावृष्टि (hailstorm in Haryana) की वजह से गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. प्रदेशभर के किसानों ने हरियाणा सरकार और प्रशासन ने ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की है. जिसपर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ओलावृष्टि से खराब फसल की विशेष गिरदावरी (Girdawari of bad crops in Haryana) होगी. रोहतक के महम में दुष्यंत चौटाला ने इसकी घोषणा की.
रविवार को दुष्यंत चौटाला ने महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर जननायक जनता पार्टी की ओर से आयोजित रैली को संबोधित किया. इस रैली का आयोजन पार्टी की युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने किया. रैली के दौरान संबोधन में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हितैषी है. पिछली बार भी जब फसलों का नुकसान हुआ था तब मुआवजा के तौर पर 562 करोड़ रुपये किसानों को दिए गए थे. इस बार भी विशेष गिरदावरी कराई जाएगी और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से वर्ष 2014 के बीच हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार रही. इस दौरान हरियाणा से उद्योगों का पलायन हुआ, जबकि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में नए उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में खरखौदा में मारूति का तीसरा प्लांट लगाया जाएगा. जबकि रोहतक आईएमटी में भी फुटवेयर पार्क स्थापित होगा.