रोहतक: लॉकडाउन से परेशान गरीब लोगों के लिए प्रशासन ने स्कीम की शुरूआत की है. हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वालों के लिए राशन के डिपो में आटा, चावल, चीनी और सरसों का तेल देने की स्कीम शुरूआत की है, लेकिन रोहतक में कुछ मुनाफाखोर बेईमानी का रास्ता भी अपना रहे हैं.
बता दें कि राशन के डिपो में इनको लेने के लिए लंबी-लंबी कतारें भी लग रही, लेकिन राशन डिपो संचालक इस मामले में मनमानी करने में जुटे हुए हैं. उपभोक्ताओं के आटे में कटौती करके उन्हें बाजरा दिया जा रहा है, जो कि गर्मियों में नहीं खाया जाता है. ऐसा ही एक मामला रोहतक की तेज कॉलोनी स्थित राशन डिपो में देखने को मिला. यहां पर 5 किलो आटे में कटौती करके 2 किलो बाजरा प्रति व्यक्ति देने का काम चल रहा था।.