रोहतक: पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए अवैध धंधा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से 80 ग्राम गांजा, 12 बोतल शराब और सट्टा में दांव पर लगे नकद बरामद किए हैं.
रोहतक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी कलानौर सत्यवान ने बताया पुलिस कर्मचारी रामपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त में मौजूद थी. इस दौरान गांव बनियानी की फिरनी की तरफ से पैदल आ रहे व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया गया.
उनकी पहचान जयबीर के रुप में हुई. नियमानुसार तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से 80 ग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपी के खिलाफ थाना कलानौर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
वहीं एक अन्य मामले मे मुख्य सिपाही अचल के नेतृत्व मे थाना सदर की टीम गश्त मे मौजूद थी. गश्त के दौरान सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अमित नाम के युव को अवैध रुप से शराब बेचते हुए काबू किया गया. आरोपी से 12 बोतल शराब देशी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: बाइक सवार युवकों ने महिला से छीना पर्स, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
एक अन्य मामले मे मुख्य सिपाही मंजीत के नेतृत्व मे थाना आर्य नगर की टीम गश्त मे मौजूद थी. गश्त के दौरान सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पटेल नगर के पास गली से राहुल को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया है. उसके पास से नकदी बरामद किया है.