रोहतक: गुरुग्राम पुलिस ने रोहतक जिले के के रूड़की गांव में एक ड्रग्स सप्लायर के घर पर रेड की. इस दौरान पुलिस ने घर से 280 ग्राम चरस जब्त की है. हालांकि पुलिस की छापामारी से पहले ही ड्रग्स सप्लायर घर से फरार हो गया. घर के बाहर उसका नौकर मिला, जिसकी मौजूदगी में पुलिस टीम ने घर की तलाशी ली. गौरतलब है कि गुरुग्राम पुलिस ने 25 जनवरी को मेरठ के एक युवक को 550 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने ये चरस रुड़की गांव के ड्रग्स सप्लायर ने बेचने के लिए दी थी. इस पर आईएमटी पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. गुरुग्राम पुलिस की एक टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 25 जनवरी को सुशांत लोक में एक मकान के बेसमेंट में रेड की. इस दौरान वहां पर उत्तर प्रदेश की देवलोक कॉलोनी का आकाश कुमार उर्फ राजू 550 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया था.
पुलिस को उसके पास से 4 हजार नकद भी बरामद हुए थे. पुलिस पूछताछ में आकाश ने बताया कि उसे यह चरस रोहतक के रूड़की गांव के अमरजीत हुड्डा ने बेचने के लिए दी थी. अमरजीत सुबह ही गुरुग्राम आया था और खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास यह चरस देकर गया था. इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आकाश को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आकाश ने बताया कि वो पिछले 6 साल से अमरजीत हुड्डा के साथ ड्रग्स बेचने का काम कर रहा है. अमरजीत के रूड़की गांव स्थित घर पर भी उसका आना-जाना है. अमरजीत के घर पर और भी चरस है.