रोहतक: मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार (Drug smuggler arrested in Rohtak) किया. पुलिस ने नशा तस्कर से 850 ग्राम चरस बरामद की है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी देहरादून का रहने वाला है. रोहतक पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो युवकों से 1 किलो 570 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खबर है कि सदर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने रोहतक गोहाना रोड के काहनी मोड़ पर नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान गोहाना की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे एक युवक को शक के आधार पर पुलिस ने काबू किया. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने सब उगल दिया. पकड़े गए युवक की पहचान देहरादून निवासी राजीव (Dehradun drug smuggler arrested in Haryana) के रूप में हुई है.
तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक प्लास्टिक की थैली मिली. जिसे खोलकर चेक किया गया तो अंदर चरस थी. इस चरस का वजन किया गया तो ये 850 ग्राम मिली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक (City Police Station Rohtak) की टीम ने जींद रोड स्थित कबीर कॉलोनी में मुखबिर की सूचना के आधार पर रेड की.