हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, देहरादून का रहने वाला है आरोपी - Etv Bharat Haryana News

मंगलवार को नाका लगाकर रोहतक पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार (Drug smuggler arrested in Rohtak) किया. पूछताछ में पता चला कि नशा तस्कर देहरादून का रहने वाला है.

Charas Recovered
Charas Recovered

By

Published : Feb 22, 2022, 5:05 PM IST

रोहतक: मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार (Drug smuggler arrested in Rohtak) किया. पुलिस ने नशा तस्कर से 850 ग्राम चरस बरामद की है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी देहरादून का रहने वाला है. रोहतक पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो युवकों से 1 किलो 570 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खबर है कि सदर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने रोहतक गोहाना रोड के काहनी मोड़ पर नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान गोहाना की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे एक युवक को शक के आधार पर पुलिस ने काबू किया. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने सब उगल दिया. पकड़े गए युवक की पहचान देहरादून निवासी राजीव (Dehradun drug smuggler arrested in Haryana) के रूप में हुई है.

तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक प्लास्टिक की थैली मिली. जिसे खोलकर चेक किया गया तो अंदर चरस थी. इस चरस का वजन किया गया तो ये 850 ग्राम मिली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक (City Police Station Rohtak) की टीम ने जींद रोड स्थित कबीर कॉलोनी में मुखबिर की सूचना के आधार पर रेड की.

ये भी पढ़ें- बदमाशों ने पिता-पुत्र को बनाया बंधक, जबरन पिलाई बीयर, पैसे छीन कर बोले- कार वहीं मिलेगी जहां...

इस दौरान तालाब के पास से एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा हुआ नजर आया. पुलिस टीम को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे तुरंत काबू कर लिया गया. पूछताछ करने पर युवक की पहचान कबीर कॉलोनी रोहतक निवासी नीरज के रूप में हुई. तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 720 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुल मिलाकर दो अलग-अलग मामलों में रोहतक पुलिस ने दो नशा तस्करों से 1 किलो 570 ग्राम हेरोइन बरामद की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details