हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में नशा तस्कर गिरफ्तार, 4 लाख की हेरोइन बरामद - रोहतक हेरोइन पकड़ी

Rohtak Crime News: रोहतक की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक युवक को 40 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है. बाजार में हेरोइन की कीमत करीब 4 लाख रुपए है.

drug smuggler arrest rohtak
drug smuggler arrest rohtak

By

Published : Mar 1, 2022, 5:03 PM IST

रोहतक: जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक युवक को अवैध नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार (drug smuggler arrest rohtak) किया है. युवक के पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. सिटी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कच्चा चमारिया रोड के नजदीक एक युवक अवैध नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है.

इस आधार पर पुलिस टीम ने कच्चा चमारिया रोड पर चौक के पास नाकेबंदी कर दी. इस दौरान खोखराकोट की ओर से पैदल आ रहे युवक को शक के आधार पर रूकवाया गया. पूछताछ करने पर युवक की पहचान शांति नंगर भिवानी निवासी कुलदीप के रूप में हुई. तलाशी लेने पर पुलिस टीम को युवक के पास से प्लास्टिक की थैली मिली. थैली के अंदर 40 ग्राम हेरोइन थी. एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि स्थानीय बाजार में हेरोइन की कीमत करीब 4 लाख रुपए है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गहनता से पूछताछ शुरू की है. रिमांड के दौरान आरोपी ये पता लगाया जाएगा कि हेरोइन को कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था.

ये भी पढ़ें-हरियाणा पंजाब बॉर्डर से दो नशा तस्कर गिफ्तार, नशे की 9 हजार 990 गोलियां बरामद

उधर, रोहतक पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में शामिल 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. टीम के प्रभारी गौर्धन सिंह ने बताया कि गढ़ी मोहल्ला निवासी मुनीष ने 28 दिसंबर 2021 को अपनी मोटरसाइकिल मुख्य डाकघर के सामने खड़ी की थी. कुछ देर बाद लौटा तो मोटरसाइकिल चोरी हुई मिली. उन्होंने बताया कि जांच के बाद पुलिस टीम ने रोहतक के गिझी निवासी अमन और सांपला निवासी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details