रोहतक: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने स्थानीय जींद रेलवे फाटक फ्लाईओवर के पास एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी के पास से 2 किलो 535 ग्राम चरस जब्त की है. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में शुक्रवार को इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को मुखबिर के जरिए इसकी सूचना मिली थी, जिस पर टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि रोहतक के बालंद गांव का बजरंगनाथ उर्फ सुनील नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करता है. वह जींद रेलवे फाटक फ्लाईओवर पास नशीले पदार्थ की खेप के साथ मौजूद है. इस सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे टीम ने तुरंत धर दबोचा.
पढ़ें:पलवल में दुलेड़ी के दिन दो लोगों की हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर