रोहतक: मंगलवार को रोहतक पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नशा तस्कर के कब्जे से 36 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी युवक के खिलाफ रोहतक पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रोहतक के आर्यनगर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी.
जिसमें उन्हें पता चला था कि एक युवक ड्रग्स के साथ रोहतक के शांतमई चौक पर खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत टीम का गठन किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी. जिसके बाद पुलिस ने सोनीपत के अश्वनी को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 36 ग्राम चरस बरामद की. मिली जानकारी के मुताबिक अश्वनी फिलहाल किराये के मकान में रोहतक रह रहा था. जिसके खिलाफ आर्यनगर थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.