रोहतक: जिले के रिटौली गांव में डबल मर्डर के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Double murder accused arrested in Rohtak) लिया है. पांचो आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामलों में रिकॉर्ड दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार रोहतक के रिटौली गांव में 2 मार्च को गांव के रहने वाले 24 वर्षीय रोहित उर्फ बजरंग और राजेंद्र की गोली मारकर हत्या कर (double murder in ROHTAK) दी गई थी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन में गांव के ही रहने वाले अंकित व अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. एसटीएफ इंचार्ज संदीप धनखड़ ने बताया कि रोहतक के रिटौली गांव में दलबीर अपना सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक का सीएससी सेंटर चलाता है. 2 मार्च को रोहित उर्फ बजरंग दलबीर के सेंटर आया हुआ था.
ये भी पढ़ें- खरखौदा के हलालपुर गांव में हुई हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
इसी दौरान गांव की रहने वाले अंकित अपने साथियों के साथ बाइक पर कवेंट्री पंहुचा और रोहित पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके बाद रोहित की मौके पर ही मौत हो गयी. अंकित समेत अन्य हमलावर वहां से फरार होने लगे तो दलबीर के पिता राजेंद्र ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनकी भी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस शिकायत के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गयी.
एसटीएफ इंचार्ज संदीप धनखड़ ने बताया की एसटीएफ रोहतक यूनिट की टीम को सोमवार को सूचना मिली कि रिटौली में हुए दोहरे हत्याकांड के 5 आरोपी गांव में ही एक खेत में छिपे हुए हैं. इस आधार पर एसटीएफ टीम ने खेत पर रेड मारकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला की इन सभी आरोपियों के खिलाफ अनेक आपराधिक रिकॉर्ड है. 27 फरवरी को सुनारिया चौक पर एक मिष्ठान भंडार के मालिक से 25 लाख रूपए रंगदारी मांगने की घटना में भी ये आरोपी शामिल रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP