रोहतक: अमूमन लोगों में छोटी-छोटी बातों को लेकर बहस हो जाती है. जो बातों ही बातों में बढ़कर विवाद का रूप ले लेती हैं. ऐसा ही एक मामला रोहतक से सामने आया है. दरअसल रोहतक में कुत्ता भौंकने को लेकर विवाद (Controversy over dog barking in Rohtak) होने का मामला सामने आया है. जिसमें कुत्ते के मालिक और उसके रिश्तेदारों ने मिलकर नई दिल्ली नगर पालिका (NDMC) के सफाई कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.
दरअसल भैसरू कलां गांव निवासी बिजेंद्र दिल्ली में NDMC में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं. वह ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे. जहां गांव के रास्ते में अशोक का घर पड़ता है. जिसने घर में कुत्ता पाल रखा है. वह कुत्ता बिजेंद्र को देखकर भौंकने लग गया और काटने के लिए उसकी ओर दौड़ा. इस दौरान बिजेंद्र ने बचाव के लिए गली से पत्थर उठाकर कुत्ते की ओर फेंका, लेकिन वह पत्थर कुत्ते को न लगकर अशोक के दरवाजे पर लग गया.