रोहतक: मोखरा खेड़ी गांव रोहतक में कुत्तिया के काटने को लेकर हुए विवाद में मां-बेटे की लाठी डंडों से पिटाई करने का मामला सामने आया है. बेटे के सिर में 6 टांके आए हैं, जबकि मां के पैर में गंभीर चोट लगी है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन रोहतक में शनिवार को इस संबंध में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार रोहतक के मोखरा खेड़ी गांव में जयवीर सिंह अपने खेत से घर आ रहा था. रास्ते में वो बिल्ले के मकान के पास पहुंचा. इस दौरान बिल्ले की कुत्तिया उसे काटने के लिए दौड़ पड़ी. जयवीर सिंह ने बचाव के लिए अपने हाथ में ले रखे गन्ने से कुत्तिया को मारा. इस पर बिल्ले का दोस्त जयवीर कुमार का भतीजा रवि नाराज हो गया और उसने जयवीर की पिटाई करनी शुरू कर दी.
पढ़ें:दोस्त ने मोबाइल फोन देने से मना किया तो युवक ने पेट्रोल छिड़क खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
इसके बाद जयवीर सिंह अपने घर चला गया और उसने ये बात अपनी मां सुमित्रा को बताई. जयवीर सिंह की मां इसकी शिकायत लेकर बिल्ले के घर पहुंची. इस दौरान बिल्ले, जयवीर और उसके भतीजे रवि ने सुमित्रा के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वो गली में गिर गई. अपनी मां की पिटाई देखकर चौराहे पर खड़ा उसका बेटा जयवीर उसे छुड़ाने के लिए आया, तो आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
पढ़ें:रोहतक की लुटेरी दुल्हन: शादी के 3 दिन बाद ही पति का मोबाइल और कैश लेकर हुई फरार
जिससे उनके सिर व हाथ-पैर में गहरी चोट आई. इतना ही नहीं तीनों ने दोबारा सुमित्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान सुमित्रा की कानों की बाली गिर गई. आस पास के लोगों ने किसी तरह इन्हें आरोपियों से छुड़वाया. इस घटना की सूचना तुरंत डायल 112 की टीम को दी गई. जयवीर सिंह व सुमित्रा को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने अस्पताल में जयवीर के बयान दर्ज किए हैं.