रोहतक: जींद जिले के जुलाना के पास हुए सड़क हादसे के घायलों को शनिवार को PGI रोहतक में भर्ती कराया गया. ऐसे में एमबीबीएस विद्यार्थियों का समर्थन कर रहे रेजीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल छोड़कर तुरंत इलाज में जुट गए. हालांकि रेजीडेंट डॉक्टर्स ने शनिवार से इमरजेंसी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन जब जींद सड़क हादसे के घायल PGI पहुंचने शुरू हुए, तो चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह ने रेजीडेंट डॉक्टर्स से मदद मांगी. जिसके बाद रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने तय किया कि हड़ताल तो जारी रहेगी, लेकिन घायलों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी और समय पर इलाज मिलेगा.
दरअसल शनिवार सुबह जींद-रोहतक मार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई थी. जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक समेत 3 दर्जन से ज्यादा सवारियों को चोटें आई हैं. घायलों को शुरूआत में जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद गंभीर हालते के चलते सभी को वहां से सभी को PGI रोहतक रैफर किया गया.