रोहतक: हरियाणा में रोहतक के बरसी नगर से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. बरसी नगर में एक बंद मकान में चार लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. कमरे में दंपति और दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चों और महिला का गला रेता गया है. जबकि व्यक्ति के शरीर पर इस तरह का कोई निशान नहीं है. वहीं, शुरुआती जांच में हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को आरएमपी डॉ. विनोद केशव ने पत्नी और दो बच्चों की चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने खुद भी आत्महत्या कर ली. चारों के शव घर के अंदर ही पड़े मिले. डॉक्टर के शव के पास शराब की बोतल और इंजेक्शन भी मिले हैं. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. वहीं, मामले में सिटी पुलिस टीम जांच कर रही है.
बरसी नगर का रहने वाला 36 साल का विनोद केशव आरएमपी डॉक्टर था. उसका शहर में ही प्राइवेट क्लीनिक था. उसकी 35 साल की पत्नी सोनिया शहर के एक निजी स्कूल में रिसेप्शनिस्ट थी. दोनों की 7 साल की बेटी युविका और 5 साल का बेटा अंश था. घटना का पता तब चला जब विनोद का छोटा भाई विक्रम मंगलवार देर शाम घर पहुंचा तो घर के अंदर चारों के शव पड़े हुए थे. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.