रोहतक:कोरोना वायरस को लेकर पूरे हरियाणा में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में उन लोगों पर भी कोरोना वायरस का कहर उतना ही टूट पड़ा है, जितना एक कोरोना पीड़ित पर पड़ता है.
दरअसल, हमारे समाज में ऐसे वो लोग हैं जो फुटपाथ पर रहते हैं. रोज दिहाड़ी कर दो वक्त की रोटी खाते हैं. कोरोना वायरस के कारण आम लोगों ने अब घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है.
लॉकडाउन के समय मजदूरी करने वालों के लिए मसीहा बने ये लोग, देखें वीडियो छोटे-मोटे काम करके अपना जीवन चलाने वाले ये लोग अब खाली बैठे हैं. इनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है. कुछ लोगों पर तो भूखे मरने की नौबत आ गई है और इनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 16 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
इसी को देखते हुए कुछ सामाजिक लोग सामने आए हैं. ये लोग फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को घर से खाना बनाकर हर रोज खिला रहे हैं. ऐसे सामाजिक लोगों का कहना है ये वो लोग हैं जो छोटा मोटा काम करके पैसा कमाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से शहर में लॉकडाउन है जिसकी वजह से लोग बाजारों में नहीं आ रहे हैं.
इन लोगों का कहना है कि इन लोगों को भूखा ना रहना पड़े, इसलिए ये लोग इन्हें खाना खिला रहे हैं. ऐसे सामाजिक लोग एक मिसाल पेश कर रहे हैं और ऐसी मुश्किल घड़ी में इन गरीब लोगों के साथ खड़े हैं.