रोहतक: जिले में मेडिकल मोड़ पर नो पार्किंग जोन में क्रेन से कार उठाने पर मंगलवार को भी हंगामा हो गया. बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट की क्रेन चालक और उसके साथियों के साथ जमकर कहासुनी हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन की टीम ने क्रेन को कब्जे में ले लिया. वहीं दोनों पक्षों ने हाथापाई का भी आरोप लगाया. एक दिन पहले ही बजरंग भवन के नजदीक एक अधिवक्ता की कार उठने पर प्राइवेट ठेकेदार के कर्मचरियों द्वारा क्रेन से कार उठाने पर हंगामा हुआ था.
इसके बाद प्रधान लोकेंद्र फौगाट व क्रेन चालक दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हो गयी थी. इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया था. मंगलवार को ठेकेदार के कर्मचारियों की क्रेन ने मेडिकल मोड़ पर दवा की दुकान के बाहर खड़ी एक कार को नो पार्किंग जोन (Rohtak no Parking) के नाम पर उठा लिया. इस दौरान कार का मालिक वहां पहुंच गया. इस बीच वहां से गुजर रहे जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट व सचिव दीपक हुड्डा की क्रेन के कर्मचारियों से जमकर कहासुनी हो गई.
इसके बाद बार प्रधान ने नगर निगम के ठेकेदार की क्रेन को अपने कब्जे में ले लिया. मामला बढ़ाता देखकर पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर फौरन पहुंच गयी. हालांकि कार मालिक से नो पार्किंग जोन के लिए पुलिस ने 500 रूपए जुर्माना भरवाया. वहीं पुलिस ने प्राइवेट ठेकेदार की क्रेन को कब्जे में ले लिया और पुलिस उसे पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन ले आई. इस दौरान पुलिस स्टेशन में काफी संख्या में वकील और ठेकेदार के कर्मचारी पहुंच गए. दोनों पक्षों ने एसएचओ के सामने मारपीट का आरोप लगाया.