रोहतकःविधानसभा चुनाव में महागठबंधन को लेकर जेजेपी नेता और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला का बयान सामने आया है. दिग्विजय ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी को सत्ता से बाहर निकालने के लिए समान विचारधारा के लोगों को एक मंच पर आना चाहिए.
महागठबंधन पर दिग्विजय का बयान, 'समान विचारधारा के लोगों को आना चाहिए एक साथ' - inso
हरियाणा में महागठबंधन की चर्चाओं पर बयान देते हुए दिग्विजय ने कहा कि निजी तौर पर मैं महागठबंधन के पक्ष में हूं. उन्होंने कहा कि समान विचारधारा के सभी दलों को एक साथ एक मंच पर आना चाहिए.
इस दौरान दिग्विजय ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जेजेपी ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया था और पार्टी बीएसपी के साथ भी गठबंधन करना चाहती थी. हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी के किसी भी दल के साथ गठबंधन की चर्चाओं पर दिग्विजय ने कहा कि ये मेरी निजी राय है, लेकिन गठबंधन का अंतिम फैसला पार्टी का होगा.
दिग्वजिय चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी जीत गई, लेकिन विधानसभा चुनाव की तस्वीर बिल्कुल अलग होगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.