रोहतक:डीघल स्थित टोल प्लाजा को आंदोलन कर रहे किसानों ने फ्री करवा दिया है. टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया की हर रोज 24 घंटे में लगभग 20 हजार वाहन इस टोल प्लाजा से गुजरते हैं. जिनसे लगभग 12 से 15 लाख रुपये का रेवेन्यू इकट्ठा होता है. आज टोल फ्री होने के कारण इस टोल प्लाजा को 12 से 15 लाख रुपये का नुकसान होने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि जैसे ही किसान टोल प्लाजा पर पहुंचे तो उन्हें समझाने की कोशिश की गई. पुलिस फोर्स भी मौजूद थी लेकिन किसानों के ना मानने पर संघर्ष की स्थिति को देखते हुए उन्होंने मजबूरी में टोल को खुला छोड़ दिया. भविष्य में किसानों का आंदोलन अगर लंबा चलता है और रोड जाम की स्थिति पैदा होती है तो आगे भी नुकसान होने की संभावना है.