रोहतक: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया हुआ है. जेजेपी ने ये सदस्यता अभियान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के जन्मदिवस पर शुरु किया था. जिसमें उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. ऐसे में पार्टी के विधायक और मंत्री लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर अपने लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हुए है. इसी कड़ी में शनिवार देर शाम को प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली रोहतक (Devendra Babli in Rohtak) पहुंचे.
रोहतक में नए बस स्टैंड के नजदीक जननायक जनता पार्टी के कार्यालय में देवेंद्र बबली ने कार्यकर्ताओं की बैठक (JJP membership campaign in Rohtak) ली. इस बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान के बारे में चर्चा की गई. देवेंद्र बबली ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा में पेयजल से जुड़ी समस्या पर कहा कि केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत पेजयल उपलब्ध कराया जा रहा है और अब तक 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में इस लक्ष्य को पूर्ण किया जा चुका है.