रोहतक:कृषि कानूनों के खिलाफ लाखों की संख्या में किसान सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. हरियाणा की खाप पंचायतों ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है. रोहतक में देशवाल खाप ने बैठक कर ये फैसला लिया है कि उनके लोग बॉर्डर पर डटे किसानों को दवाई, राशन और ठंड से बचने के लिए कंबल मुहैया करवाएंगे.
देशवाल खाप के प्रधान शिवधन देवराज और महेंद्र देशवाल ने कहा कि खाप पंचायतों ने निर्णय लिया है कि हर गांव से 20 से 25 युवा ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जत्थे के रुप में आंदोलन कर रहे किसानों के पास जाएंगे और उन्हें दवाई, राशन और रात को ठंड से बचने के लिए कंबल उपलब्ध करवाएंगे.
देशवाल खाप का फैसला, किसानों को बॉर्डर पर उपलब्ध करवाएंगे जरूरी सामान उन्होंने कहा कि सरकार जब तक किसानों की मांगों को नहीं मानती है तब तक हरियाणा में खाप पंचायतें इन किसानों की मदद करेगी और कोई भी असुविधा नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों के साथ-साथ हरियाणा के किसान भी इस आंदोलन में कूद पड़े हैं और वो सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता से पीछे हटे और इस काले कानून को वापस ले.
ये भी पढ़ें-सिंघु और टिकरी बॉर्डर के बाद किसान करेंगे बदरपुर बॉर्डर सील
गौरतलब है कि दिल्ली के टिकरी ओर सिंघु बॉर्डर पर लाखों की संख्या में किसान डटे हुए हैं और दिल्ली को चारों तरफ से घेरने की तैयार में हैं. ऐसे में बॉर्डर पर किसानों के लिए दवाई, खाना-पानी और जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के लिए खाप पंचायतें आगे आई हैं.