रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लोक संपर्क और परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो किसानों के साथ खड़े हैं. प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत बैंक और बीमा कंपनी की गलती की वजह से किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने जिला के गांव चिड़ी निवासी नरेंद्र सिंह की योजना के तहत बीमा करवाने के बाद फसल खराब होने पर मुआवजा राशि न दिए जाने को लेकर शिकायत सुनी. डिप्टी सीएम ने इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए बैंक व बीमा कंपनी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आगामी बैठक तक प्रभावित किसान को ब्याज सहित मुआवजा राशि तुरंत दी जाए.
बैठक में डिप्टी सीएम ने 15 शिकायतें सुनी. इस शिकायतों में 6 पुरानी और 9 नई शिकायते थी. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने जिसया गांव के निवासी सतबीर सिंह की गांव में लोक निर्माण विभाग की सड़क पर अनाधिकृत कब्जे की सुनवाई करते हुए कहा कि विभाग के अधीक्षक अभियंता को तुरंत अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने और निशानदेही के लिए शिकायतकर्ता द्वारा अदा की गई 5 हजार फीस वापिस करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की भी रिपोर्ट जमा की जाए.