रोहतक:जिले की जाट शिक्षण संस्था स्थित इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) के सेंटर में पति के साथ आई महिला लापता हो गई है. इस महिला की 26 फरवरी को ही शादी हुई थी. सुराग न लगने पर महिला की बहन ने पुलिस में शिकायत दी है. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में शनिवार रात को गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रिठाला गांव की रीना इग्नू से एनआईटी का कोर्स कर रही है. इग्नू का स्थानीय सेंटर जाट शिक्षण संस्था के छोटूराम बीएड कॉलेज में है. रीना की शादी 26 फरवरी को ही रिठाला गांव के मंजीत के साथ हुई थी. शनिवार को वो पति के साथ इग्नू सेंटर में असाइनमेंट जमा कराने के लिए आई थी. शाम करीब 4 बजे मंजीत पत्नी रीना के पहचान पत्र की फोटो कॉपी कराने के लिए जाट संस्था के बाहर दिल्ली रोड स्थित दुकान पर आया हुआ था. जबकि रीना इग्नू सेंटर में ही रुक गई.