रोहतकः लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में चुनावी दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बादली हलके में दौरा कर दीपेंद्र ने जनसंपर्क अभियान भी चलाया. जनसंपर्क अभियान के दौरान दीपेंद्र ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
दीपेंद्र हुड्डा का बयान, 'विधानसभा चुनाव का फैसला करेंगे लोकसभा चुनाव' - हरियाणा समाचार
लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में चुनावी दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बादली हलके में दौरा कर दीपेंद्र ने जनसंपर्क अभियान भी चलाया.
डिजाइन फोटो
उन्होंने कहा कि इलाके के विकास और हरियाणा में सत्ता की चाबी का ये चुनाव है. दीपेंद्र ने कहा कि ये चुनाव महज लोकसभा का चुनाव नहीं बल्कि हरियाणा विधानसभा का भी ये चुनाव है. वहीं क्षेत्रीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र ने कहा कि आज इनेलो और जेजेपी प्रदेश से खत्म हो चुकी है.