हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा का बयान, 'विधानसभा चुनाव का फैसला करेंगे लोकसभा चुनाव' - हरियाणा समाचार

लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में चुनावी दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बादली हलके में दौरा कर दीपेंद्र ने जनसंपर्क अभियान भी चलाया.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 3, 2019, 11:12 AM IST

रोहतकः लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में चुनावी दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बादली हलके में दौरा कर दीपेंद्र ने जनसंपर्क अभियान भी चलाया. जनसंपर्क अभियान के दौरान दीपेंद्र ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

जनसंपर्क अभियान में जुटे दीपेंद्र
दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी चुनाव को विकास के मुद्दे से भटकाने और भाई को भाई से लड़वाने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो पूरे इलाके का विकास तेज गति से हुआ, लेकिन भाजपा सरकार में विकास की गति पूरी तरह से रुक गई.

उन्होंने कहा कि इलाके के विकास और हरियाणा में सत्ता की चाबी का ये चुनाव है. दीपेंद्र ने कहा कि ये चुनाव महज लोकसभा का चुनाव नहीं बल्कि हरियाणा विधानसभा का भी ये चुनाव है. वहीं क्षेत्रीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र ने कहा कि आज इनेलो और जेजेपी प्रदेश से खत्म हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details