रोहतक: पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा के लाढोत गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. अपने पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चुनावी रैली में दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे थे. अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 'ऐसी पटकनी देंगे की इन्हें कुछ समझ में नहीं आएगा'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को चुनाव का रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी.
कांग्रेस का ग्राफ बढा है- दीपेंद्र
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक और सोनीपत के सभी जिलों की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में कांग्रेस का ग्राफ काफी बढ़ा है. पूर्व सांसद ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में जितने वादे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया. हुड्डा ने कहा कि जनता बीजेपी से जवाब चाहती है, लेकिन इनके पास जवाब नहीं है.
गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा, बीजेपी पर जमकर चलाए जुबानी बाण हुड्डा का बीजेपी पर हमला
हुड्डा ने बीजेपी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 'आखिर जिन अच्छे दिनों का वादा बीजेपी ने किया था, वो कहां गए'. दीपेंद्र ने कहा जहां तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बात है, इन्होंने अपने शासनकाल में सारे वादे पूरा किए थे. हुड्डा ने कहा कि पिछले घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी से जनता जवाब मांग रही है, लेकिन इनके पास कोई जवाब नहीं है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी बोले- हिम्मत है तो अनुच्छेद 370 को वापस लाने का वादा करे विपक्ष
बता दें कि धीरे-धीरे हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने अगले चरण में बढ़ता चला जा रहा है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों में प्रचार वार तेज हो गया है. सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप करने से नहीं चूक रहे हैं. जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा और रोमांचक हो जाएगा. रोज नए समीकरण बनेंगे और बिगड़ेंगे. ये देखना दिलचस्प होगा कि किसके सिर हरियाणा विधानसभा चुनाव का ताज चढ़ेगा.