हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा की अपील, सरकार को झटका दें जेजेपी और निर्दलीय विधायक

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी ओर निर्दलीय विधायकों से अपील की है कि वो जनता का साथ दें और सरकार को सबक सिखाने का काम करें. दीपेंद्र ने कहा है कि अब जेजेपी और निर्दलीय विधायकों को सरकार को झटका देने का काम करना चाहिए.

deependra hooda big statement on no confidence motion
deependra hooda big statement on no confidence motion

By

Published : Mar 7, 2021, 8:00 PM IST

रोहतक: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहीं ना कहीं बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने माना है कि सरकार के पास अब भी पर्याप्त विधायक हैं. दीपेंद्र सिंह हुड्डा मान रहे हैं कि सरकार आज भी कहीं ना कहीं मजबूत खड़ी है, इसलिए उन्होंने जेजेपी और निर्दलीय विधायकों से अपील की है.

ये भी पढ़ें-JJP ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव लड़ने का दावा ठोका, दुष्यंत बोले- गठबंधन मिलकर लेगा फैसला

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जेजेपी और निर्दलीय विधायक 10 मार्च को पेश होने वाले अविश्वास प्रस्ताव में खुलकर सामने आएं और सरकार के खिलाफ वोटिंग करें. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि आने वाले समय में पता चल जाएगा कौन जनता के साथ है और किसको अपनी कुर्सी प्यारी है.

ये भी पढे़ं-इन दो सीटों पर उपचुनाव के लिए सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार का रवैया जनता के प्रति काफी निराशाजनक है, क्योंकि आंदोलन पर बैठे किसान लगातार मर रहे हैं और सरकार निर्दयी बन रही है. इसलिए सरकार को जिद छोड़ कर तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वो किसानों के साथ इस लड़ाई में अंत तक खड़े रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details