हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेल मंत्री पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच हो, संदीप सिंह दें इस्तीफा- दीपेंद्र हुड्डा - MP Deepender Singh

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (MP Deepender Singh) ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए खेल मंत्री से इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा कि संदीप सिंह (Minister Sandeep Singh) के मंत्री रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है.

MP Deepender Singh on Minister Sandeep Singh Deepender Singh Hooda in Rohtak
MP Deepender Singh : खेल मंत्री पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच हो, संदीप सिंह दें इस्तीफा- दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Dec 30, 2022, 8:01 PM IST

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खेल मंत्री संदीप सिंह से इस्तीफा मांगा.

रोहतक:राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह से (Deepender hooda on Sandeep Singh) इस्तीफा देने और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि खेल मंत्री पर महिला कोच द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं. सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को शहर के मॉडल टाउन स्थित कम्युनिटी सेंटर में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने इस मामले की जांच हरियाणा पुलिस की बजाय किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग की.

सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Singh Hooda in Rohtak) भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में रोहतक में बुलाई गई जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 जनवरी को हरियाणा के पानीपत से भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो रैली के बाद नफरत की राजनीति करने वालों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. पानीपत रैली हरियाणा की राजनीति में बदलाव का आगाज करेगी और नए कीर्तिमान स्थापित करेगी.

पहले चरण में भारत जोड़ो यात्रा की भारी सफलता से हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार भी हिली हुई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले चरण के 3 दिन की सफलता से भाजपा में सरकार का मुखिया बदलने तक की चर्चाएं चलने लगी थी. करनाल में मुख्यमंत्री को सफाई देनी पड़ गई. यही कारण है कि भाजपा यात्रा में बाधा पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हर जिले में पहले से ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है.

पढ़ें:महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ मामला: संदीप सिंह के इस्तीफे पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- मंत्री पद पर रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती

इससे स्पष्ट है कि हरियाणा में अब बदलाव निश्चित है. क्योंकि 8 साल से ज्यादा के कार्यकाल में इस सरकार ने हरियाणा का काफी नुकसान किया है. हरियाणा देश में विकास, प्रति व्यक्ति आय, निवेश, किसान के मान-सम्मान और खेल-खिलाड़ी के सम्मान के लिए जाना जाता था, उसे अब नशे में नंबर 1 बना दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में आज बेरोजगारी, अपराध और नशा तस्करी बढ़ी है. मौजूदा प्रदेश सरकार हरियाणा को आगे ले जाने की बजाय पीछे ले गई है.

पढ़ें:महिला नेशनल एथलीट छेड़छाड़ मामला: खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज

इससे पहले इस जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक जताया गया. जनसभा को पूर्व मंत्री सुभाष बतरा व कलानौर से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक ने भी संबोधित किया. इस दौरान सुभाष बतरा ने करनाल विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. हालांकि उन्होंने खुद को टिकट की दौड़ से बाहर बताया लेकिन साथ ही कहा कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चाहें तो वे करनाल से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details