हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल पर बोले दीपेंद्र हुड्डा, दिल्ली में शिक्षकों के पद पड़े खाली, केजीरवाल कर रहे गुमराह - दीपेंद्र हुड्डा का अरविंद केजरीवाल पर निशाना

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना (Deepender hooda on Delhi CM Arvind kejriwal) साधा है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के शिक्षा मॉडल की बात करते हैं लेकिन स्कूलों में प्रधानाचार्यों, उप प्राचार्यों व शिक्षकों के अधिकतर पद खाली पड़े हैं.

Deepender hooda on Delhi CM Arvind kejriwal
दिल्ली में शिक्षकों के पद खाली

By

Published : Sep 23, 2022, 10:08 AM IST

रोहतकःकांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा (Rajya Sabha MP Deepender hooda) ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाये हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि दिल्ली के स्कूलों में प्रधानाचार्यों के अधिकांश पद खाली पड़े हैं. दिल्ली शिक्षा निदेशालय के आंकड़ें बताते हैं कि दिल्ली के 84 प्रतिशत स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं हैं. वहीं उप-प्राचार्यों के 34 प्रतिशत पद खाली हैं.

शिक्षकों के मामलें में भी सरकारी स्कूलों को स्टाफ की भारी कमी है. दिल्ली में शिक्षकों के 33 प्रतिशत पद खाली (teachers posts Vacant in Delhi) हैं. ऐसे में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बजाय आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाहर राजनीतिक जुमले उछाल कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में लगी है. आम आदमी पार्टी लोगों को झूठ बोल कर गुमराह कर रही है. हुड्डा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind kejriwal) को केवल बयानबाजी नहीं करनी चाहिये.

दीपेंद्र हुड्डा वीरवार को रोहतक में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंचेा थे. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार (Deepnder hooda on Haryana government) सरकारी स्कूल बंद करने का मॉडल अब सरकारी कॉलेजों में लागू करने की तैयारी में दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 38 सरकारी कॉलेजों में करीब 100 विषयों की पढ़ाई बंद करने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही अगले सेशन में इन विषयों में दाखिला न लेने के निर्देश भी दिए गए हैं. कई कॉलेज ऐसे हैं जहां साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं.

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार से प्रदेश में शिक्षकों के खाली पड़े सभी 38 हजार 476 पदों पर तुरंत पक्की भर्ती करे. उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी स्कूल व कॉलेज बंद करने की बजाए नये स्कूल, कॉलेज खोले ताकि प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा मिले. स्कूल, कॉलेज खुलने से प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती होगी जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा.


इसे भी पढ़ें- कुलदीप बिश्नोई के लिए मुश्किल हुआ आदमपुर उपचुनाव, चीतल हिरण मामले पर बिश्नोई समाज कर सकता है विरोध


ABOUT THE AUTHOR

...view details