हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद ने दुर्व्यवहार के शिकार हुए बीजेपी विधायक का किया बचाव, किसानों को दी नसीहत - कांग्रेस दीपेंद्र हुड्डा समर्थन बीजेपी विधायक

कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पंजाब में दुर्व्यवहार के शिकार हुए भाजपा विधायक अरुण नारंग के पक्ष में आए हैं. उन्होंने साथ ही किसानों को हिंसा ना करने की नसीहत भी दी है.

deepender hooda criticizes farmers
deepender hooda criticizes farmers

By

Published : Mar 31, 2021, 9:38 PM IST

रोहतक:पंजाब में भाजपा के विधायक के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भाजपा विधायक के समर्थन में नजर आए हैं. उन्होंने किसानों को नसीहत देते हुए बयान दिया है कि प्रजातंत्र में ये तरीका गलत है, हिंसा का समर्थन नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि किसानों को दायरे में रहकर ये लड़ाई लड़नी होगी. इसके साथ ही भाजपा पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने संवेदनहीनता की सभी हदें पार कर दी हैं और 300 किसानों की मौत पर एक भी भाजपा नेता ने सहानुभूति प्रकट नहीं की.

कांग्रेस सांसद ने दुर्व्यवहार के शिकार हुए बीजेपी विधायक का किया बचाव, किसानों को दी नसीहत

ये भी पढ़ें-पोस्ट ग्रेजुएशन वाले छात्रों को डिग्री के साथ निशुल्क मिलेगा पासपोर्ट

उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में विरोध करने का अपना तरीका हो सकता है, लेकिन हिंसा का कोई स्थान नहीं. उन्होंने किसानों को कहा कि शांतिपूर्वक और प्रजातांत्रिक तरीके से विरोध किया जा सकता है और मैं हिंसा को ठीक नहीं मानता. प्रजातंत्र में ये तरीका गलत है, हिंसा का समर्थन नहीं हो सकता और दायरे में रहकर ही यह लड़ाई लड़नी होगी.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ सांसद किरण खेर को दूरबीन से ढूंढ रही हैं कांग्रेस महिला अध्यक्ष दीपा दूबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details