रोहतक: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में लॉ डिपार्टमेंट के बाहर मंगलवार को करीब 2 दर्जन युवकों ने एडिशनल सेशन जज के बेटे पर जानलेवा हमला (Attack on Son of Additional Sessions Judge) कर दिया. उसके सिर पर रॉड से वार किया गया जिससे वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया है. इस वारदात के बाद यूनिवर्सिटी में सुरक्षा बढा दी गई है.
रेवाड़ी का कुलवंत दोपहर को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (Maharishi Dayanand University) के लॉ डिपार्टमेंट के बाहर खड़ा था. इसी दौरान वहां पर 5 कार पहुंची, जिनमें से करीब दो दर्जन युवक नीचे उतरे और कुलवंत के पर हमला कर दिया. उसके सिर पर रॉड से वार किए गए. जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं पर गिर गया. अन्य विद्यार्थियों ने घायल को पीजीआईएमएस रोहतक (PGIMS Rohtak) पहुंचाया. हमलावारों ने एक अन्य युवक को भी पकड़ने का प्रयास किया, मगर वह भीड़ के बीच से निकल भागा. बाहरी युवकों को कैंपस में मारपीट करते देख लॉ डिपार्टमेंट व कैंपस के अन्य विद्यार्थी बिफर पड़े.