रोहतक: रिटायर्ड आर्मी जवान नवीन का शव गुरुवार को उनके कमरे में मिला है. जवान की पत्नी की मानें तो नवीन अपने पिता की बीमारी के चलते सेना से जल्द ही रिटायर होकर घर आ गया था. हालांकि वो एक प्राइवेट नौकरी कर रहा था, लेकिन पैसे के लेन-देन को लेकर भी कुछ दिनों से परेशान था और दूसरी नौकरी की तलाश में था.
मृतक पत्नी सुमन ने बताया कि गुरुवार को नवीन कहीं बाहर गया था, जिसके बाद वो घर आने के बाद कुछ परेशान था. सुमन ने बताया कि घर आने के कुछ देर बाद ही नवीन ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुदकुशी कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.