रोहतक:जिले में किलोई और धामड़ गांव के बीच से गुजरने वाली दो नहरों के बीच की पटरी पर एक युवती का शव मिला है. जिसकी गला रेत कर हत्या की गई है. यही नहीं, शव को जलाने का भी प्रयास किया गया. अभी तक युवती की शिनाख्त भोपाल की रहने वाली दिव्या के रूप में हुई है. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है.
ये है पूरा मामला
सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि किलोई और धामड़ गांव के बीच से गुजरने वाली दो नहरों के बीच की पटरी पर एक युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में पाया कि युवती की गला रेत कर हत्या की गई है और शव को जलाने का भी प्रयास किया गया. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करवाने का भी प्रयास किया. युवती की शिनाख्त भोपाल की रहने वाली दिव्या के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-एसटीएफ फर्जी एनकाउंटर: सर्वजातीय खापों का फैसला, कार्रवाई नहीं तो बुधवार को चक्का जाम