रोहतक:रोहतक में देर रात एक सिलेंडर फटने (cylinder blast rohtak) का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के गढ़ी बोहर गांव में झुग्गी बस्ती में देर रात एक सिलेंडर लीक होने के बाद फट गया. इस हादसे में 4 बच्चों समेत 7 लोग झुलस गए हैं.
रोहतक में खाना बनाते वक्त सिलेंडर फटा, 4 बच्चों समेत 7 लोग झुलसे - रोहतक सिलेंडर फटा
रोहतक के गढ़ी बोहर गांव में देर रात एक सिलेंडर फट (cylinder blast rohtak) गया. इस हादसे में 4 बच्चों समेत 7 लोग झुलस गए हैं. सभी को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.
cylinder blast rohtak
सभी घायलों को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. घायलों में दो महीने की बच्ची, 2 साल, 3 साल और 4 साल के बच्चे शामिल हैं. घायलों में से कई की हालात गंभीर बनी हुई है. हादसा तब हुआ जब रात करीब 9 बजे महिला घर में खाना बना रही थी. तभी सिलेंडर लीक होने के बाद फट गया. बता दें कि, रोहतक के गढ़ी बोहर गांव में झुग्गी बस्ती में कूड़ा बीनने का काम करने वाले लोग रहते हैं.
ये भी पढ़ें-पति ने खाने को बेस्वाद बताया तो पत्नी ने लोहे की रॉड मारकर फोड़ दिया सिर