रोहतक: साइबर पुलिस ने शिक्षिका से 3 लाख 64 हजार रुपए की ठगी (cyber crime in rohtak) करने वाले आरोपियों को एक साल बाद गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने शिक्षिका से इंश्योरेंस पॉलिसी की ईएमआई के नाम पर ठगी की थी. पुलिस (Rohtak cyber police station) ने गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ा है. गिरोह ने लोगों को झांसा देने के लिए इंटरनेट पर भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का फर्जी टोल फ्री नंबर अपलोड कर रखा था. इसके जरिए यह शातिर बदमाश खुद को इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों को झांसा देकर उन्हें शिकार बनाते थे.
जानकारी के अनुसार शहर में सुखपुरा चौक निवासी सुमन शिक्षिका है. उन्होंने भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस से पॉलिसी ले रखी है. सुमन ने पिछले साल 7 दिसंबर को पॉलिसी की ईएमआई भरने के लिए इंटरनेट पर टोल फ्री नंबर सर्च कर उस पर कॉल किया था. इस नंबर पर उनकी रवि वर्मा नामक युवक से बात हुई थी. जिसने उन्हें पॉलिसी को निकाल कर उसके रुपए अलग-अलग अकाउंट में जमा कराने के लिए कहा. इस पर सुमन ने 9 दिसंबर से 29 दिसंबर तक करीब 3 लाख 64 हजार 611 रुपए अलग-अलग बैंक अकाउंट में जमा करा दिए.
पढ़ें:डेड बॉडी ले जा रही एंबुलेंस का रेवाड़ी में एक्सीडेंट, चालक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल