रोहतक: साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए आए दिन नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं. साइबर पुलिस के द्वारा लोगों को जागरूक करने के बावजूद लोग साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई पल भर में गंवा बैठते हैं. रोहतक पीजीआईएमएस के डॉक्टर के साथ साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है. साइबर ठग ने बैंक अकाउंट चालू करने का झांसा देकर अकाउंट से 5 लाख 38 हजार रुपए निकाल लिए. साइबर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शनिवार रात को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया.
गुजरात के सूरत जिला के हजीरा कस्बे मुकुल तगाई पीजीआईएमएस रोहतक में डॉक्टर हैं. वह पीजीआईएमएस के डॉक्टर्स हॉस्टल में रह रहे हैं. शनिवार शाम करीब 7 बजे उनके मोबाइल फोन नंबर पर एक एसएमएस आया, जिसमें लिखा गया था कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट आज बंद कर दिया गया है. इसलिए अपना पैन कार्ड तुरंत अपडेट करें. साथ ही एक लिंक भी दिया गया था. मुकुल ने उस लिंक पर क्लिक किया तो योनो एसबीआई का पेज ओपन हुआ. जिसमें लॉग इन टू पैन केवाईसी लिखा हुआ था. मुकुल ने यूजर नेम, पासवर्ड और मोबाइल नंबर भर दिए. इसके बाद उसके मोबाइल फोन नंबर एक ओटीपी आया. यह ओटीपी भी भर दिया. फिर एक और पेज ओपन हुआ, जिसमें जन्मतिथि डाल दी गई. ठीक उसी समय उनके मोबाइल पर बैंक अकाउंट से 5 लाख 38 हजार रुपए निकलने का मैसेज आ गया.