रोहतक: हरियाणा के रोहतक में आए दिन साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. भारतीय सेना में कार्यरत एक महिला मेजर के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठग ने झांसे में लेकर पेटीएम से जुड़े हुडा कॉम्प्लेक्स स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट से 39 हजार 998 रुपये निकाल लिए. सिटी पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन शिकायत के आधार पर इस संबंध में शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:Rohtak Crime News: रोहतक में पुलिस टीम पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, 8 साल पहले घोषित हुआ था भगोड़ा
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना में कार्यरत मेजर प्रीति राठी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक प्रीति राठी की मां प्रेम लता के मोबाइल पर किसी ने 2 मिस कॉल की. प्रीति की मां ने दोबारा कॉल की तो दूसरी ओर से कॉल अटेंड करने वाले ने अपना परिचय संदीप के रूप में दिया. फिर उसने कहा कि उसे प्रेमलता के पति बिजेंद्र सिंह राठी के गूगल पे के जरिए पैसे लौटाने हैं. झांसे में आकर प्रेमलता ने एक मोबाइल नंबर दे दिया. जिस पर शुरुआत में 10 रुपये ट्रांसफर किए गए.