हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Cyber Fraud in Rohtak: एप के जरिए लोन के चक्कर में युवती हुई साइबर ठगी का शिकार, जानें पूरा मामला - रोहतक में युवती से साइबर ठगी

हरियाणा साइबर क्राइम टीम के द्वारा जागरूक करने के बावजूद आए दिन लोग साइबर फ्रॉड के झांस में आकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई पल भर में गंवा बैठते हैं. वहीं, रोहतक में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है. एप के माध्यम से लोन लेने के चक्कर में एक युवती जालसाजों के चक्कर में फंस कर हजारों रुपए गंवा बैठी. (Cyber Fraud in Rohtak)

Cyber Fraud with illegal loan apps in rohtak
रोहतक में लोन एप के माध्यम से साइबर फ्रॉड

By

Published : Apr 25, 2023, 7:53 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि रोहतक पुलिस समय-समय पर लोगों को अलर्ट भी करती है, लेकिन इसके बावजूद ठगी कम नहीं हो रही है. इसके पीछे एक कारण यह भी है कि इन दिनों साइबर अपराधी ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. जिसके चलते लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंस जा रहे हैं. वहीं, रोहतक के प्रताप मोहल्ला में एप के माध्यम से लोन लेने के चक्कर में एक युवती से साइबर ठगी का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार प्रताप मोहल्ला की एक युवती एप के जरिए लोन लेने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गई. साइबर ठगों ने उसके साथ 35 हजार 650 रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित युवती ने बजाज फाइनेंस की एप पर लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया, जिसके बाद उसके पास अलग-अलग मोबाइल फोन नंबर से 2 कॉल आई. जिसमें कॉल करने वालों ने खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी रघु बसवा और प्रतीक बताया. फिर कहा कि उसका 4 लाख रुपए का लोन मंजूर हो गया है.

इसके बदले में साइबर ठगों ने सर्विस चार्ज के लिए राशि देने की बात कही और पहले 9,650 रुपए और फिर 3,500 रुपए सर्विस चार्ज के तौर पर मांगे गए. इन दोनों कॉल करने वालों ने युवती को अपनी बातों में उलझा लिया और झांसे में लेकर 35 हजार 650 रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करा ली. लेकिन, यह राशि देने के बावजूद युवती का लोन पास नहीं हुआ और न ही दी गई राशि वापस मिली. इसके बाद उसे अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ.

ठगी का एहसास होने पर पीड़ित युवती ने मंगलवार को ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी. शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा-420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा के नाम पर लोगों को झांसे में ले रहे हैं साइबर अपराधी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details