रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि रोहतक पुलिस समय-समय पर लोगों को अलर्ट भी करती है, लेकिन इसके बावजूद ठगी कम नहीं हो रही है. इसके पीछे एक कारण यह भी है कि इन दिनों साइबर अपराधी ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. जिसके चलते लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंस जा रहे हैं. वहीं, रोहतक के प्रताप मोहल्ला में एप के माध्यम से लोन लेने के चक्कर में एक युवती से साइबर ठगी का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार प्रताप मोहल्ला की एक युवती एप के जरिए लोन लेने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गई. साइबर ठगों ने उसके साथ 35 हजार 650 रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित युवती ने बजाज फाइनेंस की एप पर लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया, जिसके बाद उसके पास अलग-अलग मोबाइल फोन नंबर से 2 कॉल आई. जिसमें कॉल करने वालों ने खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी रघु बसवा और प्रतीक बताया. फिर कहा कि उसका 4 लाख रुपए का लोन मंजूर हो गया है.