हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक के युवक से साइबर ठगी, वेबसाइट पर ज्यादा पैसा कमाने का झांसा देकर 16 लाख ठगे - रोहतक में साइबर फ्रॉड

रोहतक के युवक से साइबर बदमाशों ने 16 लाख रुपए की ठगी (Cyber fraud in rohtak) कर ली. आरोपियों ने युवक को ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए ज्यादा पैसा कमाने का झांसा देकर करीब 16 लाख रुपए ऐंठ लिए.

Cyber fraud in rohtak rohtak
रोहतक के युवक से साइबर ठगी

By

Published : Jan 9, 2023, 8:24 PM IST

रोहतक: शहर की जनता कॉलोनी के एक युवक से साइबर ठगी (rohtak crime news) करने का मामला सामने आया है. युवक को आरोपियों ने ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए ज्यादा पैसा कमाने का झांसा दिया था. युवक साइबर ठग द्वारा दिए गए झांसे में आ गया और आरोपियों ने उससे 16 लाख 43 हजार 118 रुपए ऐंठ लिए. दरअसल, आरोपियों ने युवक को यूट्यूब वीडियो लाइक करने पर एक दिन में ढाई हजार रुपए तक कमाने का झांसा दिया था. इसके बाद युवक को विश्वास में लेने के बाद आरोपियों ने अलग-अलग बैंक अकाउंट में युवक से रुपए जमा करवा लिए. पीड़ित युवक ने इस संबंध में साइबर पुलिस स्टेशन (cyber police station rohtak) में केस दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार जनता कालोनी में जैन स्थानक के नजदीक रहने वाले सत्यम कुमार गर्ग के व्हट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया था. जिसमें मैसेज करने वाले ने खुद को प्रमोशन एजेंट बताते हुए यूट्यूब वीडियो लाइक करने की एवज में प्रति वीडियो 50 से 150 रुपए देने का झांसा दिया. एक दिन में कुल 2 हजार 500 रुपए तक कमा सकते हैं. साइबर ठग ने इसके बाद सत्यम गर्ग को 3 यूट्यूब वीडियो लिंक भेजे और इन्हें लाइक करने को कहा. आरोपी ने उसे विश्वास दिलाने के लिए पेमेंट के स्क्रीनशॉट भी भेजे. सत्यम को उन पर विश्वास हो गया और वीडियो लिंक ओपन करके लाइक कर दिया.

पढ़ें:कुरुक्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद: दिनदहाड़े युवक पर धारदार हथियार से किया वार, दोनों हाथ काट कर ले गए साथ

साइबर ठगों ने सत्यम को लाइक करने के बाद कमीशन की राशि हासिल करने के लिए एक टेलीग्राम आईडी दी थी. आरो​पी ने व्हट्सएप पर आए कोड को टेलीग्राम आईडी पर भेजने के लिए कहा और इसके साथ ही निजी जानकारी और बैंक डिटेल भी मांग ली. सत्यम ने तमाम जानकारी उपलब्ध करा दी. आरोपी ने विश्वास दिलाने के लिए पहले वीडियो लाइक करने की एवज में उसके बैंक अकाउंट में 300 रुपए भेज दिए. इसके बाद आरोपियों ने अन्य टास्क पूरे करने पर यूपीआई आईडी में एक हजार रुपए भेजने के लिए कहा था.

पढ़ें:भिवानी में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को उम्र कैद की सजा

सत्यम ने यह राशि भेज दी और फिर एक ऑनलाइन वेबसाइट पर उसका अकाउंट बनवा दिया गया. इसके बाद साइबर ठग ने एक-एक टॉस्क पूरे करने के नाम पर सत्यम को झांसे में लेकर कुल 16 लाख 43 हजार 818 रुपए विभिन्न बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. जब तक सत्यम को ठगी का एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस पर उसने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Cyber fraud in haryana)

ABOUT THE AUTHOR

...view details