रोहतक: शहर की जनता कॉलोनी के एक युवक से साइबर ठगी (rohtak crime news) करने का मामला सामने आया है. युवक को आरोपियों ने ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए ज्यादा पैसा कमाने का झांसा दिया था. युवक साइबर ठग द्वारा दिए गए झांसे में आ गया और आरोपियों ने उससे 16 लाख 43 हजार 118 रुपए ऐंठ लिए. दरअसल, आरोपियों ने युवक को यूट्यूब वीडियो लाइक करने पर एक दिन में ढाई हजार रुपए तक कमाने का झांसा दिया था. इसके बाद युवक को विश्वास में लेने के बाद आरोपियों ने अलग-अलग बैंक अकाउंट में युवक से रुपए जमा करवा लिए. पीड़ित युवक ने इस संबंध में साइबर पुलिस स्टेशन (cyber police station rohtak) में केस दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार जनता कालोनी में जैन स्थानक के नजदीक रहने वाले सत्यम कुमार गर्ग के व्हट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया था. जिसमें मैसेज करने वाले ने खुद को प्रमोशन एजेंट बताते हुए यूट्यूब वीडियो लाइक करने की एवज में प्रति वीडियो 50 से 150 रुपए देने का झांसा दिया. एक दिन में कुल 2 हजार 500 रुपए तक कमा सकते हैं. साइबर ठग ने इसके बाद सत्यम गर्ग को 3 यूट्यूब वीडियो लिंक भेजे और इन्हें लाइक करने को कहा. आरोपी ने उसे विश्वास दिलाने के लिए पेमेंट के स्क्रीनशॉट भी भेजे. सत्यम को उन पर विश्वास हो गया और वीडियो लिंक ओपन करके लाइक कर दिया.