रोहतक: जिल में सेक्टर वन का युवक इफको कंपनी की डीलरशिप के नाम पर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने युवक के लाखों रुपये ठग लिए. पीड़ित ने अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में बुधवार को मामला दर्ज करवाया है. रोहतक सेक्टर एक निवासी सक्षम राठी ने सोशल मीडिया पर इफको कंपनी का एक विज्ञापन देखा था. जिसमें डीलरशिप के बारे में जानकारी दी गई थी. युवक ने इस विज्ञापन में दिए गए मोबाइल फोन नंबर पर फार्म भरकर भेज दिया.
अगले दिन सक्षम के पिता राजेंद्र की ईमेल आईडी पर जानकारी भेजी गई. जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए एक लाख रुपये फीस जमा कराने को कहा गया. सक्षम ने ऑनलाइन माध्यम से ही डिस्ट्रीब्यूशन के लिए दुकान और स्टोर की लोकेशन, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भेज दिए. फिर मोबाइल फोन नंबर और ईमेल पर बताया गया कि इफको ने आवेदन स्वीकार कर लिया और एक लाख रुपये पंजीकरण के तौर पर जमा कराने होंगे.