हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Online Fraud: साइबर ठगों ने महिला को बनाया निशाना, अकाउंट से उड़ाए 50 हजार रुपये - रोहतक में साइबर फ्रॉड

रोहतक में साइबर ठगी (Cyber Fraud in Rohtak) का मामला सामने आया है. जहां साइबर ठगों ने महिला को अपना निशाना बनाया है. शातिरों ने महिला के अकाउंट से 50 हजार रुपये पर हाथ साफ किया है.

rohtak Jasia Village fifty thousand Fraud
रोहतक में साइबर ठगी

By

Published : Jun 16, 2023, 9:56 PM IST

रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक में साइबर ठगी की वारदात में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. जिले से आए दिन साइबर फ्रॉड की खबरें सामने आ रही है. ताजा मामला जसिया गांव रोहतक से सामने आया है. जहां एक महिला साइबर ठगी की शिकार हो गई. साइबर ठग ने धोखाधड़ी कर महिला के अकाउंट से 50 हजार रुपये ऐंठ लिये. महिला ने इस मामले की शिकायत सदर थाना रोहतक में दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें:Rohtak Cyber Crime: कंपनी के स्टोर मैनेजर के साथ साइबर फ्रॉड, शातिरों ने अकाउंट से उड़ाया 1 लाख रुपये

पीड़ित महिला गुरुग्राम की रहने वाली है. महिला इन दिनों बच्चों की छुट्टियों के चलते पिछले कई दिनों से रोहतक के गांव जसिया में अपने मायके आई हुई है. यहां उसके फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाला कोई अनजान व्यक्ति था, जिसने पीड़ित महिला को कहा कि उसके पति संतराम से बात हुई है. उसके अकाउंट में 50 हजार रुपये डालने हैं. ये बात सुनकर महिला ने अपने 13 साल के बेटे के पास अपना मोबाइल फोन दिया और बेटे से कहा कि 50 हजार रुपये आएंगे, चेक कर लेना.

जिसके बाद आरोपी ने महिला के नंबर पर एक मैसेज कर दिया. मैसेज में लिखा था कि 50 हजार रुपये भेज दिए गए हैं. इस मैसेज के बाद आरोपी महिला के बेटे से फोन पर बातचीत करता रहा और कहा कि गलती से 50 हजार रुपये अकाउंट में डलवाए हैं. इसलिए वो वापस भेज दें. फिर आरोपी ने महिला के बेटे को बातों में उलझाकर झांसे में लिया और उससे 4 बार ऑनलाइन माध्यम से 50 हजार रुपये अपने अकाउंट में डलवा लिए.

जब पीड़ित महिला को धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने सदर थाना पुलिस में लिखित में साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. रोहतक साइबर ठग इन दिनों की वारदात के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं, उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. हालांकि पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक भी करती रहती है. इसके बावजूद भी साइबर ठग अपने मकसद में कामयाब होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:रोहतक साइबर सेल की बड़ी कामयाबी, 1 करोड़ 81 लाख की साइबर ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details