रोहतकः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही देश भर से श्रद्धालु देवभूमि पहुंचने लगे हैं. वहीं, इन दिनों हरियाणा के रोहतक में चारधाम की यात्रा के नाम पर इन दिनों साइबर अपराधी लोगों को झांसे में ले रहे हैं. साइबर अपराधी केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग के लिए फर्जी साइट पर बुकिंग का प्रलोभन दे रहे हैं.
दरअसल आजकल लोग धार्मिक यात्रा पर घूमने के लिए जा रहे हैं. इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं और फर्जी वेबसाइट बना ली है. ऐसे में रोहतक पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एएसपी मुख्यालय मेधा भूषण ने सोमवार को बताया कि जो व्यक्ति चार धाम की बुकिंग के संबंध में गूगल पर सर्च करते हैं तो सबसे पहले इस प्रकार की फर्जी वेबसाइट सामने आती है. इस वेबसाइट को खोलने के बाद आमजन अपनी निजी जानकारी साझा करते हैं. इसके बाद साइबर अपराधी टिकट इत्यादि को कन्फर्म आदि बताकर अलग-अलग बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं.