हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहले इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर की दोस्ती, फिर विदेशी कंपनी में बिजनेस का ऑफर देकर ठग लिए लाखों रुपए - Rohtak Cyber Police Station Team

रोहतक में साइबर ठगी का अलग मामला सामने आया है. साइबर ठग ने पहले इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसके बाद साइबर ठग ने आरोपी को अपने जांल में फंसाना शुरू कर दिया. आखिर उसने पीड़ित को ऐसा ऑफर दिया जिसके झांसे में आकर पीड़ित पल भर में लाखों रुपये गंवा बैठा. (Cyber Fraud in Rohtak)

Cyber Fraud in Rohtak
रोहतक में साइबर ठगी

By

Published : Apr 26, 2023, 7:14 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में आए दिन साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. रोहतक साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने विदेशी कंपनी का सेक्रेटरी बनकर बिजनेस के बहाने शहर के एक समाजसेवी से लाखों रुपए की ठगी के मामले में दिल्ली के एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर समाजसेवी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और फिर खुद को विदेशी कंपनी में सेक्रेटरी बताकर बिजनेस का ऑफर देकर झांसे में लिया और 9 लाख 55 हजार रुपए ठग लिए.

जानकारी के अनुसार, जनता कॉलोनी निवासी व्यापारी रामनिवास शर्मा की शिकायत पर 31 मार्च 2023 को साइबर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. रामनिवास शर्मा ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के सामने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वीरांगना कल्याण न्यास का कार्यालय बना रखा है. यह संगठन शहीद परिवारों के कल्याण के लिए कार्य करता है. 10 मार्च को रामनिवास की इंस्टाग्राम आईडी पर लड़की की फोटो लगी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे स्वीकार कर लिया.

इसके बाद चैट के माध्यम से रामनिवास को बिजनेस का ऑफर दिया गया. फिर व्हाट्सएप नंबर पर एवा एवलिन नाम से बातचीत हुई. एवा एवलिन ने रामनिवास को बताया कि वह स्कॉटलैंड में एबोट कंपनी में सेक्रेटरी के पद पर है. वह डिप्रेशन के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाई भारत से खरीदती है. ऐसे में रामनिवास को भारत में डीलर बनाने की बात कही.

इसके बाद रामनिवास ने सविता ट्रेडर्स के माध्यम से दवाई के 5 सैंपल मंगवाने के लिए 4 लाख 5 हजार रुपए अदा कर दिए. प्रत्येक पैकेट की कीमत 81 हजार रुपए थी. रामनिवास को एक पार्सल मिला. इसके बाद 95 और पैकेट खरीदने के लिए कहा गया. रामनिवास ने 5 लाख 50 हजार रुपए अदा कर दिए. इसके बाद रामनिवास से आरोपी ने कहा कि भारत में परचेज मैनेजर 3 गुना रेट में यह दवाई खरीद लेगा. इस तरह से आरोपी ने रामनिवास ने कुल 9 लाख 55 हजार रुपए ठग लिए.

वहीं, साइबर पुलिस स्टेशन के एसएचओ कुलदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच टीम ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के राकेश को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वह फिलहाल दिल्ली के कापसहेड़ा में रह रहा था. उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह कब से लोगों से ठगी कर रहा है.

ये भी पढ़ें:Cyber Fraud in Rohtak: एप के जरिए लोन के चक्कर में युवती हुई साइबर ठगी का शिकार, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details