रोहतक:शातिर साइबर ठग ने आईपीसी ऑफिसर बताकर रेलवे कर्मचारी से 47 हजार 500 रुपए ऐंठ लिए. पीड़ित वन सिटी में रहने वाले रेलवे कर्मचारी हैं और दिल्ली में डिवीजन रेलवे प्रबंधक कार्यालय में (Railway employee cheated in Rohtak) कर्मचारी हैं. साइबर ठग ने कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ठगी (Cyber case in Rohtak) की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार वन सिटी निवासी भूप सिंह कटारिया नई दिल्ली में डिवीजन रेलवे प्रबंधक कार्यालय में कर्मचारी हैं. उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को आईपीसी ऑफिसर बताया था. आरोपी ने कहा कि भूप सिंह का वीडियो उसके पास है, जो 10-15 मिनट में वायरल होने वाला है. अगर इस वीडियो को डिलीट कराना चाहते हैं तो 15 मिनट के अंदर दिए गए मोबाइल नंबर पर बात कर डिलीट करवा सकते हैं.
पढ़ें:करनाल में मेरठ रोड पर मिला क्षत विक्षत शव, पुलिस को थैले में रखने पड़े शव के हिस्से